स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा ने 44 रन बनाए 74 गेंद का सामना किया और पारी में छह चौके लगाए रोहित शर्मा को नाथन लॉयन ने आउट किया, उन्हें मिशेल स्टार्क ने कैच किया, रोहित शर्मा के आउट होने के तरीके को लेकर अब उनकी आलोचना हो रही है वजह है रोहित शर्मा जिस तरह से क्रीज पर सेट हो चुके थे एक बड़ी पारी खेल सकते थे क्योंकि रोहित के लिए यह माना भी जाता है कि जब वह कुछ गेंद खेल लेते हैं और कुछ समय क्रीज पर गुजार लेते हैं तो फिर वह सेट हो जाते हैं और सेट होने के बाद रोहित शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं और एक बड़ा स्कोर बनाते हैं इस मैच में जिसकी टीम इंडिया को जरूरत थी लेकिन रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अब उनकी आलोचना हो रही है लेकिन रोहित को अपने इस शॉट खेलने के तरीके को लेकर कोई पछतावा नहीं है।
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आपके पास हमेशा एक योजना होती है और वास्तव में मुझे उस शॉट को खेलने का कोई पछतावा नहीं है मैं हमेशा गेंदबाजों पर दबाव बनाना चाहता हूं, नाथन लॉयन चालाक गेंदबाज हैं और उसने मुझे ऐसी गेंदबाजी की जिसमें मेरे लिए कुछ ऊपर शॉट को उठाना मुश्किल हो गया रोहित शर्मा ने अपने उस शॉट को खेलने को लेकर कहा कि ऐसा नहीं है कि यह शॉट कहीं से भी आ गया यह ऐसा शॉट है जो मैं पहले भी अच्छा खेलता रहा हूं मैं इस शॉट को खेलना चाहता हूं और इस टीम में इसी तरह की भूमिका निभाता हूं जब ऐसा होता है तो यह खराब दिखता है लेकिन मैं ज्यादा नहीं सोचता क्योंकि मेरा ध्यान इस ओर होता है कि जब मैं क्रीज पर पहुंच जाऊं तो उपयोगी साबित होऊं, सीनियर खिलाड़ी ने अपने इरादे के बारे में कहा ऐसा कहने का मतलब है कि मैं एक प्रक्रिया का पालन करना चाहता हूं कभी कभार आप आउट हो जाते हो और कभी यही शॉट ऊपर से चला जाता है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरा आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद रहा है और मैं इसे खेलना जारी रखूंगा रोहित ने आगे कहा कि टीम ने मुझ पर काफी भरोसा दिखाया है, टीम मुझसे जो चाहती है वो मुझे वही करना होगा, और कहीं भी कुछ होता है उसके बारे में चिंता नहीं करनी है, भले ही कोई कुछ भी बात करता रहे।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने इससे पहले सिडनी टेस्ट मैच की पहील पारी में 27 रन दूसरी पारी में 52 रन और अब ब्रिसबेन की पहली पारी में 44 रन बनाए हैं।