स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच ब्रिसबेन में खेला जा रहा है, जहां टीम इंडिया पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है, और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 369 रन पर सिमट चुकी है, बल्लेबाजों के लिए मुफीद इस पिच पर भी इंडियन गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, और जिस टीम में ज्यादा अनुभवी गेंदबाज नहीं है, चोटिल खिलाड़ियों की वजह से टीम इंडिया को युवा गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में मौका देना पड़ा, ऐसे समय में भी इंडियन गेंदबाजों ने सधी गेंदबाजी की, जिसे लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की, इसके अलावा अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेल रहे टी नटराजन की गेंदबाजी को लेकर तो ऐसा कुछ कहा कि वो और टी नटराजन दोनों ही खिलाड़ी सुर्खियों में आ गए।
टी नटराजन को लेकर बोले रोहित
मैच के दूसरे दिन के बाद टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा ने युवा गेंदबाज टी नटराजन की जमकर तारीफ की,नटराजन को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि वो उनके मजबूत व्यक्तित्व से काफी प्रभावित हैं और उनका मानना है कि तमिलनाडु का यह बाएं हाथ का तेज गेंदबाज शीर्ष स्तर पर सफलता हासिल करने की अपनी भूख के बदौलत अच्छा प्रदर्शन करता रहेगा।
नटराजन टीम के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर आए थे, उन्होंने गेंदबाज मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और शर्दुल ठाकुर के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 369 रन पर समेट दिया और रोहित के अनुसार ये किसी उपलब्धि से कम नहीं है।
रोहित शर्मा ने अपना डेब्यू इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेलने वाले टी नटराजन के बारे में कहा कि ईमानदारी से कहूं तो नटराजन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की देश के बाहर इंटरनेशऩल टेस्ट क्रिकेट वो पहली बार खेल रहा है और इतने अनुभवी बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर रहा था इतना आसान नहीं था और वह कोई दबाव में भी नहीं था उन्होंने कहा कि पहली गेंद से ही वह अच्छा था उसने संयम दिखाया वह मजबूत व्यक्तित्व का खिलाड़ी है जो ज्यादा बोलता नहीं लेकिन हम सभी जानते हैं कि वह मजबूत व्यक्तित्व वाला खिलाड़ी है वह टीम और खुद के लिए अच्छा करना चाहता है।
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का कुल मिलाकर अनुभव चार टेस्ट मैचों का था, जिसे देखते हुए बल्लेबाजी के मुफीद विकेट पर ऑस्ट्रेलिया को इतने रन पर समेटने में उनकी तारीफ की जानी चाहिए, उन्होंने कहा इनमें से ज्यादा गेंदबाज पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं. सिराज ने दो मैच खेले हैं और सैनी सिडनी में खेला था, निश्चित रूप से इनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है फिर भी इन्होंने कमाल की गेंदबाजी की।
रोहित शर्मा आगे कहते हैं लेकिन उन्होंने काफी अनुशासन दिखाया और अगर मुझे इन गेंदबाजों के प्रदर्शन का आंकलन करना हो तो मैं कहूंगा कि उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की, यह अब भी अच्छी पिच है. यह उनके लिये शानदार अनुभव है जिसमें उन्होंने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को गेंदबाजी करके खुद को परखा।
गौरतलब है कि टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी चोटिल हैं, और उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है ऐसे में टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन कंप्लीट करने के लिए नेट गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल खिलाड़ियों को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करना पड़ा, मैच से पहले टीम इंडिया की इस गेंदबाजी अटैक को काफी अनुभवहीन गेंदबाजी अटैक मानी जा रही थी, लेकिन टीम इंडिया के इन युवा गेंदबाजों ने ऐसी गेंदबाजी की, जिसने सभी की बोलती बंद कर दी, आलम ये है कि अब इन गेंदबाजों की हर ओर तारीफ हो रही है।