दिल्ली। राजस्थान में देर रात हुए एक दर्दनाक हादसे में आधा दर्जन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
राजस्थान के जालौर जिले में देर रात एक हादसे में निजी बस में सवार छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर बिजली के तारों से जा टकराई। बस में आग लग जाने से उसमें सवार यात्री करंट की चपेट में आ गए। जिसमें आधा दर्जन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह हादसा महेशपुरा गांव के पास हुआ। एक बस चालक रास्ते से भटककर एक ग्रामीण इलाके में चला गया जहां बस बिजली के तारों से टकरा गयी और उसमें आग लग गई। बस में सवार यात्री जब तक कुछ समझ पाते तब तक कई यात्रियों की जान जा चुकी थी। यात्रियों की चीख पुकार के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें बस से बाहर निकाला।