रामकुमार यादव, सरगुजा। अवैध नशे के कारोबारियों पर सरगुजा पुलिस लगातार शिकंजा कसती जा रही है इसी कड़ी में रविवार को नवापारा से 3 अवैध नशे के कारोबारियों को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से मादक नशीली दवाइयों समेत दर्जनों कोरेक्स की शीशीओं को बरामद किया है. बरामद नशीली दवाइयों की कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस को रविवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर नवापारा चर्च मैदान के पास ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. जानकारी मिलते ही गांधीनगर थाना प्रभारी अनूप एक्का के आदेश पर सब इंस्पेक्टर भोजराज गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने अवैध नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार कर थाने ले आए. आरोपी धीरज कुमार सिंह (26 वर्ष), दुर्गेश कुमार यादव (20 वर्ष) और विवेक कुमार गुप्ता (20 वर्ष) के कब्जे से बड़ी मात्रा में कप सिरप की शीशीयां बरामद की गई.
विधिवत कार्रवाई के पश्चात आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायालय रिमाण्ड में पेश किया गया. पूरी कार्रवाई में निरीक्षक गांधीनगर थाना प्रभारी अनुप एक्का, उप निरीक्षक भोज कुमार गुप्ता, आरक्षक राकेश यादव, आनंद गुप्ता, राजेश्वर खलखो अमृत सिंह व स्पेशल टीम से सरफराज फिरदौसी, धीरज गुप्ता, अभय चौबे, जितेंद्र व अन्य स्टाफ सक्रिय रहे.