भोपाल। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले से दिल हदला देने और हैवानियत भरी खबर सामने आई है. यहां 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दो बार गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. नाबालिग के साथ 12 लोगों ने एक ढाबे में सामूहिक दुष्कर्म किया है. जब मासूम दरिंदों की चंगुल से छूटकर घर पहुंची, तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
उमरिया के एसपी विकास सहवाल द्वारा मीडिया में दिए बयान के मुताबिक बच्ची के साथ दो जगह गैंगरेप हुआ है. एक मामले में 7 आरोपियों में से 6 की गिरफ्तारी की जा चुकी है. वहीं एक फरार है. दूसरे मामले में 5 आरोपियों में से सभी की गिरफ्तारी की जा चुकी है. आगे की जांच जारी है.
बताया जा रहा है कि दो आरोपी पहले बाजार से बहला फुसला कर बच्ची को अपने साथ ले गये. फिर उमरिया में एक ढाबे में उसके साथ 7 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. उसके बाद आरोपियों ने बच्ची को दूसरे युवकों को सौंप दिया. फिर पांच युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस तरह बच्ची को धमकी देकर बार-बार गैंगरेप किया गया.
किसी तरह बच्ची आरोपियों के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची और परिजनों को अपने साथ हुई आपबीती बताई. जिसके बाद परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरु कर 12 में से 11 आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. सभी के खिलाफ धारा 363, 366(ए), 376(डी)(ए), 376(2)(एन) 3/4 पॉक्सो एक्ट, 5 जी/6, 5एल/6 के तहत कार्रवाई की गई है.
बता दें कि इससे पहले बीते दिनों मध्य प्रदेश में ही 45 वर्षीय महिला के साथ 4 लोगों ने गैंगरेप किया था. रेप के बाद आरोपियों ने महिला के निजी अंग में लोहे की रोड डाल दी थी. इस मामले में पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी पीड़ित महिला के गांव के ही हैं.