अभी सरकार सिर्फ कक्षा दस और बारह के छात्रों के लिए स्कूल खोलेगी ताकि वे बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। स्कूलों ने छात्रों को स्कूल बुलाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली हैं। स्कूलों में सभी कक्षाओं को सैनिटाइज करने के साथ-साथ सभी स्कूलों की बिल्डिंग में कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता बोर्ड भी लगाए हैं। सरकार का सख्त आदेश है कि स्कूलों को शिक्षा निदेशालय द्वारा तय की गई मानक संचालन प्रक्रिया के जरिये ही छात्रों को बुलाना होगा। इसके साथ ही स्कूल अपने यहां आने वाले छात्रों का रिकार्ड भी रखेंगे।
वैसे दिल्ली राज्य सरकार के आदेश के बाद भी कई निजी स्कूल ऐसे हैं, जहां कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों की आनलाइन माध्यम से प्री-बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, वे स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। इनमें कई नामी व अन्य निजी स्कूल शामिल हैं। उधर, बच्चों में लंबे अरसे बाद स्कूल जाने को लेकर काफी उत्साह व खुशी है। सभी फिर से स्कूल जाने को लेकर काफी उत्साहित हैं।