रायपुर. कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने योगी आदित्यनाथ के धर्मनिरपेक्षता पर दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में पीएल पुनिया ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा ही नहीं मालूम. उन्होंने कहा कि पहले योगी धर्मनिरपेक्षता के बारे में पढ़ लें फिर बोलें तो बेहतर होगा.
गौरतलब है कि रायपुर में एक निजी अखबार के कार्यक्रम में पुनिया ने धर्मनिरपेक्षता को आज़ादी के बाद की सबसे बड़ी गलती बताया था.
पुनिया ने कहा कि भगवान राम के वक्त भी सेक्लूयर राज था. किसी को दखल देने का अधिकार नहीं था. उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता का मतलब अधर्मी होना नहीं है बल्कि धर्मनिरपेक्षता का मतलब हर व्यक्ति को अपने धर्म को चुनने की आज़ादी देना है. उन्होंने कहा कि धर्म के लिए सब स्वतंत्र हैं और किसी को दूसरे के धर्म में दखल देने का अधिकार नहीं है.