सूरत। गुजरात के सूरत से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को एक डंपर ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 13 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई औऱ कई मजदूर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।घटना जिले के कोसांबा इलाके की है। सूरत पुलिस का कहना है कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग मजदूर हैं और राजस्थान के हैं।