![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से निजात पाने देश भर में टीकाकरण जारी है। कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में उत्सुकता के बीच भारत बायोटेक ने फैक्टशीट जारी किया है। इस फैक्टशीट के जरिये वैक्सीन कंपनी भारत बायोटेक ने बताया है कि किसे वैक्सीन लगवानी है और किसे नहीं।
भारत बायोटेक ने कहा है कि अगर आपकी किसी बीमारी की दवाई चल रही है या फिर इम्यूनिटी कमजोर है या उससे प्रभावित हो रही हो तो आपको यह वैक्सीन नहीं लगवाएं। कंपनी ने कहा है कि अपने रोग और शारीरिक इम्यूनिटी की जानकारी वैक्सीनेशन ऑफिसर को जरुर दें।
भारत बायोटेक की कोवैक्सीन किसे नहीं लेनी चाहिए?
- बुखार होने पर कोवैक्सीन न लगवाएं।
- जिन लोगों को एलर्जी की शिकायत रही है।
- गर्भवती महिलाएं, या जो महिलाएं स्तनपान करा रही हैं उन्हें भी वैक्सीन लेने की जरूरत नहीं है।
- जो लोग ब्लीडिंग डिसऑर्डर से ग्रस्त हैं या खून पतला करने की दवाई ले रहे हैं।
- इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधी गंभीर मामलों के रोगी वैक्सीन न लगवाएं।
आपको बता दें देश भर में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान लोगों में साइड इफैक्ट देखने को मिल रहे हैं। जिसके बाद कंपनी ने ये फैक्टशीट जारी की है।