पवन दुर्गम,बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना इलाके के पूवर्ती जंगलों में एंटी नक्सल ऑपरेश पर निकले सुरक्षा बल के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है. इस दौरान आईईडी ब्लास्ट होने से एक जवान भी घायल हुआ है. घटना की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है.

मुठभेड़ के बाद जवान घटना स्थल का सर्चिंग कर रहे थे, तब उन्हें नक्सली के शव के साथ 1 नग 12 बोर बंदूक, माओवादी वर्दी, आईईडी, बैटरी, बिजली के तार के साथ बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुआ है. पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में और 2 नक्सली घायल और 2 नक्सली मारे गए है.

मुठभेड़ के दौरान आईईडी ब्लास्ट होने से डीआरजी में पदस्थ सहायक आरक्षक जोगेश्वर भी घायल हुआ है. उसके दाएं पैर के घूटने के हिस्से में चोट आई है. जवान का बासागुड़ा में इलाज चल रहा है. बीजापुर से एयर लिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही अलग-अलग इलाकों में दिन भर रुक-रुककर मुठभेड़ हुई है.