कोण्डागांव। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव ने साय जिला कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से बस्तर विकास से वंचित हो गया है. बस्तर में विकास को लेकर भाजपा ने जो कार्य किया है. उससे कांग्रेस कोसों दूर हैं. कांग्रेस का प्रदेश के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस वह पार्टी है, जहां उनके नेता गरीबी हटाओं का नारा लगाते है और गरीबी यथावत रहती है. उन्होंने कहा कि धान खरीदी से लेकर बेरोजगारी भत्ता, पेंशन योजना विकास के मूलभूत सुविधा देने में असफल कांग्रेस केवल काल्पनिक बातें कर कर ही उत्सव मनाने में व्यस्त है. वक्त आने पर प्रदेश की जनता कांग्रेस को करारा जवाब देगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने 22 जनवरी को आयोजित जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं से शामिल होने की अपील की है.
बस्तर संभाग प्रभारी व वरिष्ठ विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के पास इन दो सालों में बताने के लिए कुछ भी नहीं है. छलावा इस सरकार का सूत्र वाक्य बन गया है. जनता के अहित में झूठ लबारी के अलावा कुछ भी कार्य नहीं किया है. उन्होंने कहा कि दावा और दमनकारी नीतियों के बीच ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार चल रही है.
पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते है समाज के हर वर्ग का समग्र विकास हो लेकिन प्रदेश की सरकार ने विकास को रोकने नाम पर रोका-छेका अभियान लागू किया है. जिसके चलते विकास पूरी तरह से ठप है। बस्तर का विकास नहीं होने से यहां का हर आम जनमानस व्यथित है.
पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने कहा कि जनता को अब लगने लगा है कि क्षेत्र में विकास को लेकर कुछ भी नहीं हो रहा है. विकास के नाम पर केवल कागजों में ही काम किये जा रहे हैं. हर तरफ भय और भ्रष्टाचार का आलम है. केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जाने वाली योजनाएं पूरी तरह से बंद है और यह सरकार केवल तथाकथित तौर पर विकास का दावा कर रही है. इसे जनता भली-भांति समझती है. जिला प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने कहा कि सभी संकल्पवान कार्यकर्ताओं के एकजुटता से आगामी हर चुनाव में हम कमल खिलाने में सफल होंगे इसी संकल्पभाव के साथ हम सभी जुटे है.
साय का प्रथम बस्तर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय का बस्तर प्रवास के दौरान कांकेर से रवाना होने पर केशकाल, फरसगांव, कोण्डागांव में गर्म जोशी से कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आप सभी के स्वागत से अभिभूत हूं. पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जिस संकल्प भाव के साथ कार्य कर रहा है, इसका परिणाम भविष्य में जरूर देखने को मिलेगा. प्रदेश की असफल सरकार को हम प्रत्येक कार्यकर्ता के सहारे घेरने में सफल होंगे. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बाईक रैली निकाल कर स्वागत किया.