कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को खालिस्तानियों द्वारा समर्थित कहे जाने पर जवाबी हमला आरएसएस और केंद्र की मोदी सरकार दोनों पर बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस के लोग इन्हें सिखाते हैं. ना सुनना है, ना समझना है, बस बोलना है. उन्होंने कहा कि इसलिए मोदी सरकार के लोग ना सोचते हैं न समझते हैं. लेकिन देश को चलाने के लिए बोलने से ज़्यादा सोचने की ज़रुरत होती है.

उन्होंने सरकार के अप्रोच की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ जो भी बोलता है वो देशद्रोही है. वो अपराधी है. ये उनकी अप्रोच है.

राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें समस्या दिख रही है. इसलिए बोल रहे हैं. कोरोना की समस्या दिखी तो बोला. चीन के बारे में बोला. राहुल ने कहा कि सरकार को ये समझ नहीं आ रहा है कि अगर इन्होने किसानो को दबा दिया तो रुकने वाला है. ऊर्जा कहीं और से निकलेगी. इनकी एप्रोच गलत है.  ये सीखना नही चाहते हैं ये सोचना नहीं चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि जैसे अंग्रेज हिंदुस्तान को चलाना चाहते थे बीजेपी वैसे ही चलाना चाहती है. राहुल गांधी ने कहा कि बहुत खतरनाक स्थिति बन रही है. संसद में बोलने नहीं दिया जाता.