हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी के सरोरा स्थित एक फैक्ट्री के कैशियर से 31 लाख रुपये के लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिलने की खबर है। खबर के मुताबिक पुलिस ने घटना के तकरीबन आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक पुलिस आज दोपहर या शाम तक पूरे मामले का खुलासा कर देगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में अभी 4 आरोपी को पकड़ लाया गया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी निमोरा के रहने वाले हैं। वारदात में शामिल 6 और आरोपियों को सायबर की टीम रायपुर लेकर पहुंच रही है।

जानकारी ये भी मिली है कि आरोपियो में फैक्ट्री में काम कर चुका एक कर्मचारी शामिल है। यही आरोपियों का इन्फॉर्मर था। यह फैक्ट्री से सबंधित सूचना आरोपियों को देता था। सभी गिरफ्तार आरोपी लोकल छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।

आपको बता दें 16 जनवरी की सुबह तीन बाइक में सवार 9 लोग मां कुदरगढ़ी स्टील के कैशियर पर हमला कर 31 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए थे।