नई दिल्ली। अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन बुधवार को भारतीय समयानुसार रात 10 बजे शपथ लेंगे. अमेरिकी शब्दावली में Inauguration Day के नाम से जाने जाने वाले इस समारोह के लिए अमेरिकी संसद को सजाया गया है. शपथ ग्रहण के बाद जो बाइडेन अपने आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस जाएंगे, जो अगले चार वर्षों तक उनका आधिकारिक निवास होगा.
अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में अमेरिका की संसद के सामने आयोजित समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ लेने से पहले उप राष्ट्रपति के तौर पर भारतीय-अफ्रीकी मूल कमला हैरिस शपथ लेंगी. राष्ट्रपति संविधान द्वारा निर्धारित सिर्फ 35 शब्दों की शपथ के तौर पर दोहराएंगे.
राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में पद छोड़ने वाले राष्ट्रपति भी शामिल होते हैं, वर्ष 2017 में जब डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ली थी. तब वहां पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी मौजूद थे. लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसमें शामिल नहीं होने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं.
निवृत्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक के संसद भवन में जबरिया घुसकर हंगामा मचाए जाने की वजह से इस बार का समारोह अलग होगा. एक तरफ जहां इस हंगामे की वजह से वॉशिंगटन डीसी में इमरजेंसी लगी हुई है, इसके अलावा आयोजन स्थल पर किसी प्रकार की सुरक्षा की कोई समस्या न हो, इसके लिए अमेरिका की सेना के हजारों जवान तैनात होंगे.