पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. निर्माणाधीन अरनपुर-नीलावाया मार्ग में सुरक्षाबलों ने 30 किलो का आईईडी बरामद किया है. जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने बम प्लांट किया था. जवानों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. मौके पर जवानों ने बम को निष्क्रिय कर दिया.

बता दें कि नीलावाया वही सड़क है जिसमें दूरदर्शन के कैमरामैन और 3 जवानों की हत्या नक्सलियों ने पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कर दिया था.

इसी सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा था. जहां जवानों को दुबारा फ़ंसाने की नीयत से नक्सलियों ने साजिश रची थी. मगर उनके मनसूबे फेल हो गए.