नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम में भारतीय मूल के 20 लोग शामिल होंगे. किसी भी अमेरिका राष्ट्रपति की टीम में भारतीय मूल के लोगों की यह सबसे बड़ी संख्या अमेरिकी राजनीति में भारतीय मूल के लोगों की बढ़ती ताकत का प्रतीक है.
जो बाइडेन की टीम पहला नाम 60 वर्षीय नीरा टंडन का है, जो अमेरिकी बजट तैयार में अहम भूमिका निभाएंगी. इसके अलावा 45 वर्ष की वनिता गुप्ता को अमेरिका के न्याय विभाग का तीसरे सबसे महत्वपूर्ण पद यानी एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के लिए मनोनीत किया गया है. डॉक्टर विवेक मूर्ति को सर्जन जनरल ऑफ यूनाइटेड स्टेट्स नियुक्त किया गया है.
इनके अलावा 47 वर्ष की माला अडिगा राष्ट्रपति की पत्नी को पॉलिसी के मामलों में सलाह देंगी. वहीं 32 वर्ष की सबरीना सिंह को भी फर्स्ट लेडी की मीडिया सलाहकार बनाया गया है.
आर्थिक मामलों की समिति में भरत रामामूर्ति भी शामिल हैं. गौतम राघवन राष्ट्रपति के लिए स्टाफ की नियुक्ति करेंगे. राष्ट्रपति के सबसे करीबी लोगों में विनय रेड्डी होंगे. उन्हें जो बाइडेन के भाषणों को लिखने की जिम्मेदारी मिली है. वेदांत पटेल राष्ट्रपति के असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी होंगे. वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामलों पर फैसला देने वाली नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में भारतीय मूल के तीन लोगों को शामिल किया गया है.
सोनिया अग्रवाल को पर्यावरण मामलों के लिए वरिष्ठ सलाहकार बनाया गया है. अमेरिका को कोरोना से बचाने वाली टीम में विदुर शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति को कानूनी सलाह देने वाली टीम में भी भारतीय मूल की दो महिलाओं को नियुक्त किया गया है. आयशा शाह इंटरनेट के माध्यम से राष्ट्रपति के संदेशों को अमेरिका के लोगों तक पहुंचाएंगी. समीरा फाज़ली आर्थिक मामलों पर जो बाइडेन को सलाह देंगी.