रामकुमार यादव, अंबिकापुर। इसे गजब का दुस्साहस ही कहेंगे. सहकारी समिति के निलंबित उप प्रबंधक ने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के फर्जी लेटर पैड में फर्जी साइन कर खुद की नियुक्त के लिए उच्च अधिकारियों को पेश कर दिया. उप प्रबंधक के कारनामे की जानकारी होने पर पुलिस मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कुन्नी के निलंबित उप प्रबंधक राजीव वर्मा ने उच्चाधिकारियों को स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का फर्जी हस्ताक्षर और लेटर हेड वाला पत्र पेश कर उनसे जुड़ी शिकायत को जल्द से जल्द निवारण कर उन्हें पुनः प्रभार सौंपा जाने की बात कही थी.
इस बात की जानकारी लगते हैं क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य पति शैलेंद्र प्रताप सिंह ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी एकत्रित कर इस गड़बड़झाले का भंडाफोड़ किया गया. यह बात सामने आई की मंत्री प्रेमसाय सिंह की और से ऐसा कोई भी लेटर नहीं भेजा गया है. मंत्री के निजी सहायक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूर्णत फर्जी लेटर पैड है, जिसके बाद शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अंबिकापुर थाना कोतवाली में इसकी लिखित शिकायत दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच विवेचना प्रारंभ कर दी है.
कोतवाली थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले पर एफआईआर दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ 420, 419, 467 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी प्रारंभ कर दी गई है.