नई दिल्ली। अमेरिका के लिए आज बेहद खास दिन है. अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन ने शपथ ली है. इसके साथ ही कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया. यह शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल हिल में हो रहा है. इस दौरान करीब 25 हजार नेशनल गार्ड अमेरिकी राजधानी में तैनात किए गए हैं. दोनों के शपथ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है.
कमला हैरिस (56) ने पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनकर इतिहास रचा. उन्हें सुप्रीम कोर्ट की पहली लैटिन सदस्य न्यायमूर्ति सोनिया सोटोमेयर ने पद की शपथ दिलाई. सोटोमेयर ने बाइडन को 2013 में उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई थी.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पद ग्रहण करने पर जो बिडेन को मेरी हार्दिक बधाई. मैं भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने को इच्छुक हूं.
My warmest congratulations to @JoeBiden on his assumption of office as President of the United States of America. I look forward to working with him to strengthen India-US strategic partnership.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बाइडेन और कमला हैरिस को भी बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत के लिए अमेरिका को बधाई. राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति हैरिस को शुभकामनाएं.
Congratulating the USA on a new chapter of their democracy.
Best wishes to President Biden and Vice-President Harris.#InaugurationDay
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 20, 2021