सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। राजधानी के उरला इलाके में संदिग्ध हालत में एक युवक शव ऑटो से लटकता हुआ मिला। शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मामले में मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। जांच की मांग को लेकर परिजन चक्का जाम करने का प्रयास कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस के बाद परजन माने और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया।

मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचे उरला थाना के टीआई अमित तिवारी ने बताया कि मृतक का नाम धनन्जय शुक्ला था जो ऑटो चलाते थे। हीरापुर आरडीए कॉलोनी के रहने वाले हैं। कल रात 8:00 बजे वे अपने ऑटो के साथ घर से निकले थे। सुबह सोंडोंगरी नाला मेन रोड में, यह रस्सी के फंदे पर अपने ऑटो में झूलते पाए गए।

परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। हत्या या आत्महत्या है इस बात को क्लियर करने के लिए शव के पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा रवाना किया गया है। परिजनों से बात हो गई, वे चक्का जाम करने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन समझाइश के बाद वे मान गए हैं पोस्टमार्टम और मामले की तफ्तीश के बाद ही पूरे घटना की जानकारी मिलेगी फिलहाल जांच जारी है,

वही मृतक के परिचितों का कहना है, कि हमें हत्या की आशंका लग रही है क्योंकि युवक के हाइट के बराबर ऑटो है वह और वह अपने ही ऑटो में फांसी के फंदे पर कैसे झूल सकता है। मृतक के परिचित विशाल पांडे बताते हैं कि हत्या की आशंका ही लग रही है लेकिन पुलिस इस मामले की जांच कर रही है अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि पूरा मामला क्या है।