पवन दुर्गम, बीजापुर। असम के गुवाहाटी में होने जा रही 36 वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। दोनों खिलाड़ी बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के हैं। 6 से 10 फरवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता में पवन तेलम 100 मीटर और मंजू मोडियम 3000 मीटर(बकिंग ) में भाग लेंगे।
बीजापुर स्पोर्ट्स अकेडमी प्रभारी सोपान करनेवार ने बताया कि 36वी नेशनल जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप 2021 का कैंप रायपुर स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में दिनांक 10/1/2021से 24/1/2021 तक का आयोजन किया गया है जिसमें दोनों खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 2 फरवरी को रायपुर से असम के गुवाहाटी के लिए खिलाड़ी जाएंगे।