दिनेश कुमार द्विवेदी, कोरिया। सोनहत विकासखण्ड के ग्राम अमरा के जंगल से होकर गुजरने वाली नदी के किनारे भारी संख्या में ग्रामीण सफेद मिट्टी लेने गए थे. कुछ लोग अंदर में घुसकर सफेद मिट्टी निकाल रहे थे, उसी दौरान टीला धंसकने से 10 से भी ज्यादा महिला-पुरुष मलवे में दब गए. जिनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना की सूचना मिलते ही सरपंच पुत्र व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुरेश सिंह ने इसकी जानकारी राज्य मंत्री गुलाब कमरों को दी. इसके साथ ही मौके पर पहुंचकर मिट्टी में दबे लोगों को बाहर निकाला. फिर 108 एम्बुलेंस की मदद से गंभीर लोगों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. बाकी घायलों का भैसवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. वहीं राज्य मंत्री गुलाब कमरो ने जिला अस्पताल प्रबंधक से बात कर घायलों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया है.