आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। फर्जी तरीके से जंगली जानवरों के नाखून और अन्य अंग बेचने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति जंगली जानवर का बीर और नाखून लेकर शहर में घूम-घूमकर बेचने की फिराक में है. सूचना मिलते ही व्यक्तियों की तलाश में जुटी पुलिस ने शहीद पार्क के नजदीक स्थित एफसीआई गोदाम के पास से पकड़ लिया. पकड़ने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू की.

कड़ी पूछताछ में दोनों आरोपी दिलीप बनिक (42) निवासी महारानी वार्ड और अप्पो बर्मन (48) निवासी महारानी वार्ड ने बताया कि वह दोनों बकरे की हड्डी को शेर का नाखून और बीर बताकर बेचने की फिराक में शहर में घूम रहे थे. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह सब सामान 10 हजार रुपये में बेचने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से बकरे का 2 नग बीर नख, 1 टूटा हुआ बीर नख, 1 नग नाखून, 1 नग दांत, 1 नग हड्डी का टूटा हुआ टुकड़ा समेत 3 हजार रुपए नगद बरामद किया है.