योगी की पुलिस का कमाल: दरोगा और सिपाहियों ने व्यापारी से लूटे 30 लाख रुपये, ये है उत्तर प्रदेश का हाल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही बेहतर प्रशासन के लाख दावे कर रहे हों लेकिन उनकी होनहार पुलिस सरकार के दावों पर पलीता लगा रही है।
मुख्यमंत्री के गृह जिले गोरखपुर के कैंट इलाके के रेलवे स्टेशन से दो सर्राफा व्यापारियों को अगवा कर उनसे 30 लाख रुपये बस्ती में तैनात दरोगा व सिपाहियोें ने मिलकर लूट लिए। इस सनसनीखेज वारदात से तहलका मच गया। आनन फानन में गोरखपुर पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर लूट कांड का पर्दाफाश करते हुए दरोगा धर्मेंद्र यादव व दो सिपाहियों सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
खास बात ये है कि इन आरोपियों के पास से लूट के 19 लाख रुपये नकद और 11 लाख रुपये कीमत का सोना व चांदी बरामद कर लिया गया है। गिरोह का सरगना दरोगा धर्मेंद्र यादव को बताया गया है। आरोपी दरोगा ने लूट की एक और घटना कबूल की है। पुलिस के मुताबिक दरोगा ने चार लोगों के साथ कस्टम अफसर बनकर शाहपुर में एक व्यापारी से चार किलोग्राम चांदी लूटी थी। इस मामले में भी एक पुलिस कर्मी आरोपी है। वह अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिसकर्मियों की इस हरकत से योगी सरकार की गुड गवर्नेंस के दावे की फिर पोल खुल गई है।