चंद्रकांत देवांगन दुर्ग। भिलाई-चरोदा नगर निगम एवं जामुल नगर पालिका परिषद में होने वाले आगामी निर्वाचन के लिए आज वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण हो गई. कलेक्ट्रेट सभागार में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पर्चियां निकाल कर वार्ड आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण की गई. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी समेत नगर निगम चरोदा व नगर पालिका जामुल के जनप्रतिनिधि मौजूद थे. दोनों ही नगरीय निकायों में आरक्षण के बाद कांग्रेस व भाजपा के कार्यकर्ता पार्षद प्रत्याशी के रूप में टिकट को लेकर अपनी दावेदारी का दमखम पार्टी को दिखा सकते हैं. वहीं आरक्षण के गणित की वजह से पूर्व पार्षदों को चुनावी मैदान से हटना पड़ सकता है.

नगर पालिक पारिषद जामुल में आरक्षण

वार्ड क्रमांक 1 में ओबीसी(महिला), वार्ड क्रमांक 2 में अनुसूचित जनजाति, वार्ड क्रमांक 3 में ओबीसी, वार्ड क्रमांक 4 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 5 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 6 में अनुसूचित जाति, वार्ड क्रमांक 7 में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 8 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 9 में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 10 में ओबीसी(महिला), वार्ड क्रमांक 11 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 12 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 13 में ओबीसी, वार्ड क्रमांक 14 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 15 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 16 में अनारक्षित , वार्ड क्रमांक 17 में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 18 में ओबीसी , वार्ड क्रमांक 19 में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 20 में अनुसूचित जाति (महिला) आरक्षित है.

नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा में आरक्षण

वार्ड क्रमांक 1 में ओबीसी(महिला), वार्ड क्रमांक 2 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 3 में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 4 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 5 में अनुसूचित जाति, वार्ड क्रमांक 6 में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 7 में अनारक्षित , वार्ड क्रमांक 8 में ओबीसी, वार्ड क्रमांक 9 में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 10 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 11 में ओबीसी, वार्ड क्रमांक 12 में अनुसूचित जनजाति, वार्ड क्रमांक 13 में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 14 में अनुसूचित जनजाति (महिला), वार्ड क्रमांक 15 में ओबीसी, वार्ड क्रमांक 16 में ओबीसी (महिला), वार्ड क्रमांक 17 में अनारक्षित , वार्ड क्रमांक 18 में ओबीसी , वार्ड क्रमांक 19 में ओबीसी , वार्ड क्रमांक 20 में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 21 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 22 में ओबीसी (महिला), वार्ड क्रमांक 23 में अनारक्षित , वार्ड क्रमांक 24 में ओबीसी, वार्ड क्रमांक 25 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 26 में अनारक्षित , वार्ड क्रमांक 27 में अनारक्षित , वार्ड क्रमांक 28 में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 29 में अनारक्षित , वार्ड क्रमांक 30 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 31 में अनुसूचित जाति (महिला), वार्ड क्रमांक 32 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 33 में अनुसूचित जाति, वार्ड क्रमांक 34 में अनुसूचित जाति(महिला), वार्ड क्रमांक 35 में अनुसूचित जाति, वार्ड क्रमांक 36 में अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 37 में अनारक्षित , वार्ड क्रमांक 38 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 39 में ओबीसी , वार्ड क्रमांक 40 में अनुसूचित जाति आरक्षित है.