रायपुर। राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ द्वारा छत्तीसगढ़ के राज्यपाल निवास याने राजभवन का घेराव कल ट्रैक्टर मार्च के माध्यम से किया जाएगा. इसके लिए गांव-गांव में महासंघ के नेताओं के द्वारा लगातार किसान बइठका करके किसानों से अपील की जा रही है कि छत्तीसगढ़ के किसान इस आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों. किसान विरोधी तीनों काले कानून जब तक वापस नहीं होंगे तब तक देश में किसान आंदोलन चलता रहेगा. इसीलिए अब केंद्र सरकार के प्रतिनिधि राज्यपाल से मांग की जाएगी कि वह राष्ट्रपति से निवेदन करें कि तीनों काले कानून तत्काल रद्द हो.

देश के 500 से अधिक किसान संगठनों के आह्वान पर कल सभी राज्यों के राज्यपाल का घेराव राष्ट्रीय किसान आंदोलन के तहत किया जा रहा है. इसके लिए छत्तीसगढ़ के गांव गांव से किसान अपने ट्रैक्टर रैली निकालते हुए राजधानी रायपुर पहुंचेंगे.

छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ की कोर टीम की बैठक में तैयारियों का जायजा लिया गया. जिसमें रुपन चंद्राकर, द्वारिका साहू, पारसनाथ साहू, गजेंद्र सिंह कोसले, श्रवण चंद्राकर, वीरेंद्र पांडे, गौतम बंद्योपाध्याय और डॉ संकेत ठाकुर उपस्थित हुए. अब तक की मिली जानकारी के अनुसार कल 400 से 500 ट्रैक्टर अलग-अलग दिशाओं से राजधानी रायपुर की ओर कूच करेंगे.

द्वारिका साहू,,पारस नाथ साहू, रूपन चन्द्राकर, गजेंद्र कोशले, श्रवण चन्द्राकर, गोविंद चन्द्राकर, आदि के नेतृत्व में मंदिर हसौद, आरंग एवं नया रायपुर क्षेत्र से सर्वाधिक 300 ट्रैक्टर्स के आने का अनुमान है, जो तेलीबांधा क्षेत्र से रिंग रोड होते हुए भाठागांव चौक की ओर जाएंगे. इसी तरह धमतरी कुरूद भखारा क्षेत्र से शत्रुघ्न साहू, टिकेश्वर साहू के नेतृत्व में करीब 100 ट्रैक्टर्स पचपेड़ी नाका होते हुए भाठागांव चौक की ओर कूच करेंगे. राजू शर्मा के नेतृत्व में तिल्दा, खरोरा, धरसीवा क्षेत्र के किसान विधान सभा मार्ग से होते हुए रिंग रोड क्रमांक 3 के माध्यम से राजू ढाबा के निकट आएंगे. बेमेतरा, अहिवारा, साजा क्षेत्र के किसान प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, जोहन साहू के नेतृत्व में कुम्हारी से टाटीबंध होते हुए भाटा गांव चौक की ओर आएंगे, जबकि पाटन अमलेश्वर क्षेत्र के किसान टिकेश्वर वर्मा के नेतृत्व में रायपुरा चौक से होते हुए भाटागांव चौक आएंगे.

इस तरह कल चारों दिशाओं से रिंग रोड पर ट्रैक्टर्स का मार्च होगा जो अंतर राज्य बस स्टैंड भाटा गांव से होते हुए राजभवन की ओर कूच करेगा.