स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज खत्म हो गई और टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया जिसके बाद अब चर्चा यह हो रही है कि सीरीज खत्म होने के बाद इस ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया की सबसे बड़ी खोज कौन है। हालांकि इस बात को लेकर अलग-अलग लोग अलग-अलग खिलाड़ियों को बता रहे हैं लेकिन टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है और कहा है कि सिराज ऑस्ट्रेलिया दौरे की खोज है सोशल मीडिया पर शास्त्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी सिराज ने जिस तरह से निभाई उस लिहाज से वह आस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए बड़ी खोज है। सिराज ने पिता को खोया नस्लीय फब्तियां झेली, लेकिन इन सबके बावजूद वो टीम की धुरी बनी रहे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया मोहम्मद सिराज ने इस सीरीज में टोटल 13 विकेट हासिल किए सबसे बड़ी बात उनके साथ यह रही कि जब सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में दिग्गज गेंदबाज और सीनियर गेंदबाज टीम के चोटिल हो गए तो मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजों अटैक की अगुवाई की और लीड करते हुए मैच के दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर अपनी अहमियत दिखाई।

मोहम्मद सिराज और दूसरे युवा खिलाड़ियों के दम पर ही भारतीय टीम ने सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में शानदार अंदाज में जीत दर्ज की और चार मैच की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीतने में सफलता हासिल की।

गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज के लिए यह दौरा इतना आसान नहीं था ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद मोहम्मद सिराज क्वारंटीन में थे तभी उनके पिता गुजर गए जिसके बाद वह वापस स्वदेश भी नहीं लौटे हालांकि बीसीसीआई ने उन्हें घर लौटने की परमीशन दे दी थी लेकिन वह वहां से वापस नहीं लौटे और सीरीज में खेलने का फैसला किया और आखिर में जब उन्हें टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिला तो उन्होंने इतिहास भी बना दिया अब हर ओर उनकी बस तारीफ हो रही है।