दिल्ली। भारत ने पूरी तरीके से देश में बनी कोरोना वैक्सीन को मित्र देशों को मदद के तौर पर बतौर गिफ्ट पहुंचाना शुरू कर दिया है। जिसकी काफी तारीफ हो रही हैं।

दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में भारतीय कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंच गई है। जिससे अमेरिका के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित इस देश में लोगों को उम्मीद की किरण नजर आने लगी है। कोरोना वैक्सीन के भारत से ब्राजील के लिए रवाना होने के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए हनुमान जी की तस्‍वीर शेयर की है। उन्होंने इस वैक्सीन को संजीवनी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए शुक्रिया कहा।

 

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने ट्वीट करते हुए लिखा, नमस्कार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। ब्राजील इस महामारी के दौर में आपकी आप जैसे महान साथी को पाकर सम्मानित महसूस कर रहा है। कोरोना वैक्सीन को भारत से ब्राजील पहुंचाने के लिए धन्यवाद। उन्होंने हिंदी में अलग से धन्यवाद भी लिखा। गौरतलब है कि भारत अपने मित्र देशों को कोरोना वैक्सीन की डोज मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है।