स्पोर्ट्स डेस्क- गाबा टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे वाशिंगटन सुंदर को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है दरअसल वाशिंगटन सुंदर ने ब्रिसबेन में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में गाबा टेस्ट मैच में कमाल का खेल दिखाया था उनका ऑलराउंडर प्रदर्शन देखने को मिला था इस मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर ने पहले गेंदबाजी में पहली पारी में 3 विकेट लिए थे फिर पहली पारी में बल्लेबाजी में उन्होंने मुश्किल घड़ी में टीम इंडिया के लिए 62 रन की पारी खेली थी और फिर दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लिया था और बल्लेबाजी में भी अहम 22 रन बनाए थे और एक तरह से जीत के हीरो ही रहे थे।
अब वाशिंगटन सुंदर को लेकर ही टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने एक बड़ा खुलासा किया है टीम इंडिया के फील्डिंग कोच श्रीधर ने कहा है कि वाशिंगटन के पास गाबा टेस्ट मैच में खेलने के लिए सफेद पैड नहीं थे और उसके लिए काफी परेशान होना पड़ा था।
आर श्रीधर ने आगे कहा कि वाशिंगटन सुंदर के पास मैच में बैटिंग के लिए सफेद पैड नहीं थे वह नेट प्रैक्टिस कर रहे थे हमने काफी कोशिश की लेकिन लंबे कद के लिए सफेद पैड मिलना मुश्किल हो रहा था हमने ऑस्ट्रेलियाई टीम से भी मदद मांगी लेकिन उन्होंने कोरोना की वजह से पैड देने से मना कर दिया था, और फिर ब्रिसबेन टेस्ट मैच शुरू होने के बाद हम दुकान पर गए और खरीद कर लेकर आए तब वाशिंगटन सुंदर को पैड मिल पाया था।
गौरतलब है कि वाशिंगटन सुंदर टेस्ट सीरीज के लिए जो टीम सेलेक्ट की गई थी उसमें टीम में शामिल नहीं किए गए थे, लेकिन उन्हें टेस्ट सीरीज में नेट प्रैक्टिस के लिए रोक लिया गया था और फिर टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार चोटिल होके गए जिसके बाद टीम इंडिया को सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन बनाना भी मुश्किल हो रहा था, जिसके बाद आर अश्विन की जगह पर वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया था। और वो मैच में हीरो बन गए।