बिलासपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति पर दायर याचिका पर हाईकोर्ट में आज चारों पक्षों की सुनवाई पूरी हो गई. गुरुवार को अजीत जोगी के वकील सभी पक्षकारों के सवाल के जवाब देंगे. इसके बाद इस मामले में फैसला आएगा.
इस मामले में नंदकुमार साय के वकील की बहस पूरी होने से पहले तीनों पक्ष अपनी बहस पूरी कर चुके हैं. अजीत जोगी ने हाईपावर कमेटी की उस रिपोर्ट के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जिसमें उन्हें आदिवासी नहीं माना गया है. इस मामले में जोगी के वकील का जवाब आने के बाद फैसला आ जाएगा.
उम्मीद है कि गुरुवार को इस मामले की अंतिम सुनवाई होगी. इस हाईप्रोफाइल मामले पर पूरे प्रदेश की नज़र है.