हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई है. मठपुरैना इलाके में गुलशन साहू और उसके भाई नारायण साहू पर चाकू से हमल कर दिया. हमले में दोनों को चोटें आई है. घटना को ललित जलक्षत्री नाम के आरोपी ने अंजाम दिया है. सूचना के बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.
टिकरापारा पुलिस के अनुसार, अयोध्या नगर टिकरापारा निवासी गुलशन साहू अपने बड़े भाई नारायण साहू के साथ शनिवार की रात हलका तालाब मठपुरैना अपने दोस्त से मिलने गया था. इसी बीच वहां पर आकर ललित जलक्षत्री नाम के आरोपी ने प्रार्थी और उसके बड़े भाई को यहां क्या कर रहे हो कहकर गाली गलौच करने लगा. प्रार्थी द्वारा गाली गलौच करने से मना करने पर आरोपी ने गुलशन के दाएं जांघ और नारायण साहू के पेट पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले से दोनों को चोट आई है.