रायपुर। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर जमकर राजनीति हो रही है. भाजपा ने दो दिन पहले किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन किया था. सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी थी. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने लाल गमछा के साथ प्रदर्शन किया था. जो काफी चर्चे में रहा.
रमन सिंह के इस अवतार पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमला बोला है. रायगढ़ रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि रमन सिंह नकली किसान हैं. किसान बनने के लिए लाल गमछा सिर पर बांधे थे. अगर किसान बनना है तो गमछा कमर में बांधना चाहिए.
भूपेश बघेल ने धान खरीदी पर बड़ा बयान दिया है. बोले कि राज्य सरकार किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत प्रोत्साहन राशि दे रही है, जिसे केंद्र सरकार बोनस मान रही है. ऐसे में भाजपा के नेताओं को बोनस नहीं लेना चाहिए.
रमन सिंह के ट्वीट करने पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रमन सिहं ख़ाली बैठे हुए हैं और ट्वीट करते हैं. दिल्ली वाले रमन को काम नहीं देते है. किसी राज्य के चुनाव में नहीं भेजते है.