लक्ष्मीकांत बंसोड़, डौंडी। अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है. गिरोह महाराष्ट्र के नागपुर से आकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. महिला सदस्य रेकी करती थी और पुरुष सदस्य चोरी करते थे. इसमें नाबालिग भी शामिल था.
दरअसल, डौंडी थाना क्षेत्र में बीते कई दिनों से मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थी. लेकिन चोरी से संबंधित कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. डौंडी थाना प्रभारी अनिल ठाकुर और उनकी टीम की सक्रियता काम आई और ऐसे अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया जो महाराष्ट के नागपुर से आये है और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में जाकर चूड़ी बेचने के बहाने चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
पुलिस ने गिरोह के 7 लोगों के अलावा कुछ नाबालिगों को हिरासत में लिया, जिसके बाद डौंडी पुलिस ने जांच चालू की तो पता चला कि चार पुरूष और तीन महिला चोरी के घटना को अंजाम देते थे. जिनके पास से लाखों रुपए के 11 महंगी मोबाइल बरामद की गई है.
बताया जा रहा है कि गिरोह की महिला सदस्य चूड़ी बेचती थी तो वहीं पुरुष चोरी की घटना को अंजाम देते थे. यह गिरोह बाजार के दिनों में भीड़ वाले जगह में जाकर लोगों के जेब से मोबाइल चोरी करते थे.
बहरहाल डौंडी पुलिस ने सातों आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबध्द कर मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
डौंडी के साप्ताहिक बाजार के दिन मोबाइलों की चोरी होती थी, जिसको लेकर डौंडी पुलिस सजक हुई और शानिवार को साप्ताहिक बाजार था जहां एक नाबालिग बालक पर डौंडी पुलिस को शक हुआ की कही न कही चोरी की घटना के तार इस बालक से जुड़े है, फिर क्या डौंडी थाना प्रभारी ने टीम गठित की और बालक के पीछे लगा दिया. बालक का पीछा कर पुलिस वाले भानुप्रतापपुर तक पहुंचे तब जाकर घटना के का पर्दा उठा. मुख्य आरोपियों के साथ कुछ नाबालिगों को भी चोरी के लाखों रुपयों के मोबाईल के साथ आरोपियों को थाने ले आए.