बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के करहीभदर ग्राम पंचायत के सरपंच की हत्या कर दी गई है. जमीन को लेकर गांव के ही लोगों के बीच सरपंच का विवाद था. इसी के चलते दूसरे पक्ष के लोगों ने खेत में ट्रैक्टर से कुचलकर सरपंच ओंकार साहू को मौत के घाट उतार दिया गया. सरपंच को ट्रैक्टर से इस कदर कुचला गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद एक आरोपी खुद ही बालोद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया.

एडिशनल एसपी डी आर पोर्ते ने बताया कि जमीन विवाद के चलते करहीभदर के सरपंच ओंकार साहू की हत्या की गई है. इस मामले में एक से अधिक व्यक्ति के शामिल होने का आशंका है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. आगे इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी.