शिवम मिश्रा,रायपुर। क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाना अब और हाइटेक हो गया है. रायपुर के पुरानी बस्ती थाना इलाके में बीएमडब्ल्यू कार में सट्टा खिला रहे दो रईस युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चलती कार में दोनों युवक वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश क्रिकेट मैच में दाव लगवा रहे थे. सायबर सेल और पुरानी बस्ती पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है. वहीं तेलीबांधा थाना इलाके के मरीन ड्राइव स्थित अर्था कैफे/कैन्यन नाइट में देर रात शराब पार्टी चल रही थी. जहां पुलिस ने दबिश देकर कैफे मैनेजर श्याम सिक्का को गिरफ्तार कर लिया है.
पुरानी बस्ती थाना पुलिस के मुताबिक दो आरोपी चलती कार BMW में वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के मैच में सट्टा खिला रहे थे. मुखबिर की सूचना पर टीम बनाकर दबिश दी गई. जहां से राजेंद्र नगर निवासी सौरभ सबलानी और हिमांशु खटवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ही आरोपियों के कब्जे से 1 नग लैपटॉप, 2 नग मोबाइल और 1 लाख रुपए नगद बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्रवाई की जा रही है.
राजधानी के मरीन ड्राइव स्थित अर्था कैफे-कैन्यन नाइट में अवैध रूप से देर रात शराब पिलाई जा रही थी. जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद कैफे में दबिश देकर कैफे के मैनेजर श्याम सिक्का को गिरफ्तार किया गया है. तेलीबांधा थाना प्रभारी विनीत दुबे के मुताबिक कैफे से कार्ल्सबर्ग की 2 दर्जन से अधिक बीयर जब्त की गई है. लोगों को अवैध शराब परोसते हुए मैनेजर श्याम चिक्का को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ थाना तेलीबांधा में आबकारी एक्ट के तहत धारा 34(2) की कार्रवाई की गई है.