नई दिल्ली। ट्रैक्टर रैली के नाम पर किसानों के दिल्ली में बवाल मचाए जाने के बीच सरकार ने टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बार्डर में इंटरनेट की सेवा बंद करने के साथ मेट्रो के कई स्टेशन बंद कर दिए हैं. दिल्ली पुलिस की तमाम कवायदों के बाद भी किसानों का बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

भारत का 72वां गणतंत्र दिवस किसानों के नाम रहा, जिन्होंने किसान कानून के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकालने के नाम पर पूरी दिल्ली में हंगामा बरपा दिया. न केवल दिल्ली के अंदरुनी इलाकों तक पहुंच गए, बल्कि लालकिले में जाकर झंडा तक फहरा दिया. माहौल और खराब न हो इसके लिए गृह मंत्रालय ने सिंघु, टिकरी और गाजीपुर के अलावा दिल्ली के मुनवाया चौक और नांगलोई में इंटरनेट सेवा रात 11.59 बजे तक के लिए बंद कर दिया है. यही नहीं जामा मस्जिद सहित दिलशाद गार्डन, झिलमिल, मानसरोवर पार्क मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया.