रोहित कश्यप, मुंगेली। मुंगेली जिले में 72वां गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव और कसडोल विधायक शंकुन्तला साहू ने जिले के नागरिकों को दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेश की जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया.

विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे जिम्मेदारी संभालने के पहले लगभग 15 लाख किसानों का पंजीयन ही हुआ था, जबकि इस साल 21 लाख 52 हजार 485 किसानों का पंजीयन हुआ है. विगत 2 वर्षों की तरह इस बार भी हमने सर्वाधिक धान खरीदी का नया कीर्तिमान बना लिया है. उन्होंने कहा कि हमने धान सहित 14 तरह की फसल लेने वाले किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की थी, और 5 हजार 700 करोड़ रुपए देने का वादा किया था, तीन किस्तों में जिसका 80 प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है. इसी वित्तीय वर्ष में शत्-प्रतिशत भुगतान भी कर दिया जाएगा.

संसदीय सविच ने कहा कि यह योजना फसल विविधीकरण व किसानों के आर्थिक सशक्तीकरण का लक्ष्य भी साधेगी. गोधन न्याय योजना के माध्यम से 5 माह में लगभग 72 करोड़ रुपए का भुगतान गोबर विक्रेताओं को किया गया. इस योजना से बड़ी संख्या में भूमिहीनों, महिलाओं तथा कमजोर तबको को लाभ मिला है। सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी के विकास से गांवों में नवाचार और रोजगार के नये द्वार खुले है.

मुख्यमंत्री के संदेश के वाचन के बाद शकुन्तला साहू ने कलेक्टर पीएस एल्मा के साथ तिरंगे के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े. इसके बाद उन्होंने कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना के तहत राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए जिला चिकित्सालय मुंगेली के सीएमएचओ डाॅ. एमडी तेदंवे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी, सिविल सर्जन डाॅ. आरके भूआर्य, जिला प्रबंधक अस्पताल, सुरभि केशरवानी, कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना के तहत राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी के बीएमओ डाॅ जीएस दाऊ के साथ अन्य अधिकारियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, छत्तीसगढ़ राज्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी, मुंगेली नगर पालिका के अध्यक्ष संतूलाल सोनकर, पूर्व विधायक चुरावन मंगेश्कर, प्रतिष्ठित नागरिक राकेश पात्रे, सागर सिंह बैस, आत्मा सिंह क्षत्रिय,जिला पंचायत सदस्य अम्बालिका साहू, जागेश्वरी वर्मा, वशी उल्लाह खाॅ, जिला पंचायत के सीईओ रोहित व्यास, संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल सहित जिला और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद थे.