रामकुमार यादव,अंबिकापुर। जिले के सर्किट हाउस में 26 जनवरी के दिन उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला और दो युवतियों ने कांग्रेस के पूर्व सचिव व ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिमेष सिन्हा की पिटाई कर दी. मंत्री के कार्यक्रम में लड़कियों ने सैकड़ों भीड़ के सामने पूर्व सचिव की पिटाई कर लगे. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. विवाद होता देख मंत्री शिव डहरिया भी कमरे से बाहर निकल गए. महिला का आरोप है कि अनिमेष सिन्हा ने उसकी बड़ी बेटी को रायपुर में बंधक बनाकर रखा है, उसे अपने घर अंबिकापुर नहीं आने दे रहा, जिससे परिजन परेशान है.
महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिमेष सिन्हा उनकी लड़की को अपने साथ रख लिया है. उसे घर आने के लिए मना कर दिया है. जिससे महिला और परिजन काफी परेशान हैं. इसी वजह से आज वो सर्किट हाउस पहुंचकर अनिमेष की पिटाई कर दी. हालांकि उनकी लड़की ने बंधक बनाने की बात से इनकार किया है. इससे पहले भी अनिमेष सिन्हा के ऊपर महिला ने घर में घुसकर मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए अपराध दर्ज कराई थी.
क्या है पूरा मामला ?
जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ध्वजारोहण करने के बाद सर्किट हाउस पहुंचे थे. कांग्रेस के पूर्व सचिव व ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिमेष सिन्हा भी वहां मौजूद थे. महिला के द्वारा थाने में दर्ज कराए गए अपराध पर मंत्री के सामने सफाई दे रहे थे कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. इतने में ही महिला और लड़कियां वहां पहुंच गई और अनिमेष पर टूट पड़े. उसे थप्पड़ मारते हुए पिटाई कर दी. जिसके बाद सर्किट हाऊस में बवाल हो गया. जिस समय यह घटना घटी सैकड़ों की संख्या में वहां लोग मौजूद थे, जिन्होंने इस वाक्या को अपने आंखों से देखा है.
पिटाई के बाद हो रहे शोर शराबा को देखते हुए मंत्री शिव डहरिया भी सर्किट हाउस से बाहर निकलकर आ गए. उन्होंने दोनों पक्ष की बात सुनी. महिला ने बताया कि उसकी बेटी को अनिमेष ने बंधक बनाकर रायपुर में रखा है. जिसे घर आने से मना कर दिया है. इसके साथ ही परिवार को लगातार परेशान करते हुए मारपीट किया गया. जिसके बाद थाने में अपराध दर्ज कराया गया था. वहीं अनिमेष सिन्हा ने बताया कि लड़की अपनी स्वेच्छा से रायपुर में रह रही है.
जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने सरगुजा पुलिस अधीक्षक टीआर कोसीमा को मामले की जांच करने का आदेश दिया है. पुलिस का इस मामले में कहना है कि अब तक अनिमेष सिन्हा या कांग्रेस नेता की ओर से कोई भी शिकायत नहीं आई है. यदि शिकायत मिलती है, तो उस पर भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
https://youtu.be/5OvN_kubISQ