नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान अचानक हिंसा की घटनाएं हुई. किसानों ने दिल्ली की सड़कों पर खूब हंगामा किया. लाल किले पर धार्मिक झंडा लगा दिया गया. झंडा लगाने वाले का नाम भी सामने आ गया. शख्स का नाम दीप सिद्धू बताया जा रहा है.
किसान नेताओं ने दीप सिद्धू पर किसानों को भड़काने और हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है. इसके बाद दीप सिद्धू ने फेसबुक पर आकर कहा है ‘हमने प्रदर्शन के अपने लोकतांत्रिक अधिकार के तहत निशान साहिब का झंडा लाल किले पर फहराया लेकिन भारतीय झंडे को नहीं हटाया गया.’
बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने दीप सिद्धू को लेकर कहा कि ‘आज लाल किले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी, 6 दिसंबर को, ट्विटर के माध्यम से यह साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है. जय हिन्द.’
बता दें कि सनी देओल ने 2019 में पंजाब में गुरदासपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. उस समय एक्टर दीप सिद्धू उनके सहयोगी हुआ करते थे. लेकिन सनी देओल ने पिछले साल दिसंबर में दीप सिद्धू के किसान आंदोलन में शामिल होने के बाद उससे दूरी बना ली थी. किसान रैल के दौरान लाल किले पर प्रदर्शनकारियों द्वारा धार्मिक झंडा फहराए जाने की घटना के दौरान दीप सिद्धू वहां मौजूद रहे.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=g9nchHDi76A[/embedyt]