हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के उरला स्थित मोबाइल दुकान में बीते दिनों हुए चोरी के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस की टीम ने बिहार के वैशाली नगर से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनको पकड़कर रायपुर लाया जा रहा है. आरोपियों के पास से 2 लाख रुपए का मशरूका भी बरामद हुआ है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उरला पुलिस और साइबर की टीम मुख्य आरोपी सहित 3 आरोपी को पकड़कर बिहार के वैशाली नगर से रायपुर आ रही है. टीम आरोपियों को लेकर रात 8 से साढ़े 8 बजे के बीच रायपुर पहुंच जाएगी. आरोपी जिस कार से यहां रायपुर आये थे उसे भी बरामद कर साथ लाया जा रहा है. घटना में शामिल मुख्य आरोपी छत्तीसगढ़ में रहकर पहले काम कर चुका है. इसलिए उसे इस क्षेत्र के बारे में जानकारी थी. मुख्य आरोपी अपने दोस्त की कार में यहां आकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वापस उसी कार से चला गया था.
इसे भी पढ़ें- लाखों की लूट के बाद अब मोबाइल्स शॉप में चोरी, 7 लाख के मोबाइल ले उड़े चोर
बता दें कि 16 और 17 जनवरी की दरम्यानी रात आरोपी डीके मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुस गए थे. जिसके बाद 7 लाख रुपए का मोबाइल पार कर दिया था. वो अपने साथ सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी ले गए थे, लेकिन स्पाई कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई थी. पुलिस कल पूरे मामले का कर खुलासा कर सकती है.