शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके के एक मकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मकान से ताला तोड़कर नगदी समेत 5 लाख रुपए के जेवरात चोरी करने के मामले में एक नाबालिग समेत दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. सायबर सेल ने यह कार्रवाई की है.
साइबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू के मुताबिक 5 जनवरी को टिकरापारा इलाके के सुने मकान में नकबजनी हुई थी. सुनील कुमार वर्मा के सुने मकान का ताला तोड़कर नगदी समेत 5 लाख रुपए के जेवरात पार कर दिए गए थे. शिकायत के बाद चोरी मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी. घटना की बारीकी से जांच कर पता किया गया कि नकबजनी की घटना को 2 आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था.
इस दौरान टीम को सूचना मिली कि संजय नगर टिकरापारा निवासी मकलुक उर्फ अनस खान और उसके एक नाबालिग साथी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद मकलुक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, लेकिन उसने किसी प्रकार की संलिप्तता न होना बताकर लगातार टीम को गुमराह करता रहा. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी के साथ चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया.
पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से 3 हजार नगदी समेत 5 लाख रुपए के जेवरात बरामद कर लिया है. दोनों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत कार्रवाई की गई है.