सत्यपाल सिंह,रायपुर। नगर निगम रायपुर में ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ कार्यक्रम की आज से शुरुआत की गई. जिसमें निगम के पास 656 अलग-अलग मामलों की शिकायत आई. जिसमें से 90 प्रतिशत शिकायतों का तत्काल निराकरण किया गया. ऐसा महापौर ने दावा किया है. पेंशनधारियों को एटीएम कार्ड भी बांटा गया. एक साथ सभी अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि के काम करने पर कार्रवाई में तेजी आई है. महीने भर चक्कर काटने के बावजूद लटके काम कुछ घंटे में ही हो गया.

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि आज 656 शिकायत मिली, जिसमें 90 प्रतिशत मामलों का निराकरण तत्काल किया गया. 107 नए श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाकर दिए गए. स्वास्थ्य बीमा योजना के 100 प्रकरण स्वीकृत किए गए. पीएम स्वनिधि के 82 प्रकरण स्वीकृत किए गए. 409 आवेदन मिले. कबीर नगर शिविर में वार्ड 2 में शिविर में 69 नये श्रमिक कार्ड जारी किए गए. 282 आवेदनों के त्वरित निदान की कार्रवाई की गई.

जोन एक के जोन कमिश्नर नेतराम चंद्राकर ने बताया कि आज प्रथम समाधान शिविर में निगम जोन क्रमांक 1 के संत कबीर दास वार्ड और क्रमांक 3 के शासकीय स्कूल गोगांव में लगने वाले तुंहर सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत खाद्य विभाग ने राशन कार्ड के लिए प्राप्त 58 में से 37 नए, 25 का नया नाम जोड़ा गया. फार्म 14 अंतर्गत तत्काल 6 राशन कार्ड बनाया गया. श्रम विभाग द्वारा 107 श्रमिक पंजीयन कार्ड जारी किए गए. विद्युत विभाग ने 6 लाईटों को सुधारा. 2 नये लाईट लगाए गए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाली सफाई/पुलिया सफाई के लिए प्राप्त 2 जनसमस्या निराकृत किया. कचरा उठाव के लिए 2 जनसमस्या निराकृत किए गए.

जलविभाग द्वारा नया नल कनेक्षन के 3 समस्याएं निराकृत किए. नल कनेक्षन सुधार के 4 समस्याएं निराकृत किए. नगर निवेश विभाग द्वारा 5 नये पी.एम.ए.वाई अनुज्ञा जारी किए गए. एनयूएलएम द्वारा पीएम स्वनिधि प्रोफाईलिंग के 82 प्रकरण स्वीकृत किए गए. वहीं 2 वेण्डर कार्ड जारी किया गया, जिसमें बैंक लिंकेज 50 हजार रुपए का 1 लोन एक लाख का. स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 100 प्रकरण निराकृत किये गये. लोककर्म विभाग द्वारा 7 प्रकरण निराकृत किये गये. अनुज्ञप्ति के 2 प्रकरण निराकृत किये गये. गुमास्ता के 2 प्रकरण निराकृत किये गये.