सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर. कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने दिलीप छाबड़िया की बहन कंचन को गिरफ्तार किया है। कंचन ‘दिलीप छाबड़िया डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी की सीईओ हैं.
दरअसल कपिल शर्मा ने दिलीप छाबड़िया की कंपनी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया था। शिकायत में कपिल ने कहा कि 2017 में उन्होने दिलीप छाबड़िया की कंपनी को वैनिटी वैन डिजाइन करने दिया था और कपिल ने उसके एवज में 5.7 करोड़ रूपए भी दिए थे, लेकिन वैन की डिलीवरी आज तक नहीं की गई, इसलिए कपिल ने शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में कंपनी के सीनियर सेल्स क्जीक्यूटिव निहाल बजाज को भी गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कंचन लगातार गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रही थी जिसे क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को एक रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया। पिछले महीने पुलिस ने दिलीप छाबड़िया को भी गिरफ्तार किया था। दिलीप खिलाफ तीन अलग-अलग मामले दर्ज है.