रायपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने कोरोना के टीके लगवाए. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय स्थित टीकाकरण केंद्र में कोविड-19 का प्रथम टीका लगवाया. इस दौरान अध्यक्ष डॉ. विकास अग्रवाल के नेतृत्व में तमाम सदस्य पहुंचे थे.

टीकाकरण के बाद आईएमए सदस्य डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि टीका लगने के बाद सुरक्षित हूं, कोई साइड इफेक्ट नहीं है. कोरोना टीका सामान्य टीके बराबर है, सब को लगवाना चाहिए. हेल्थ को टीकाकरण में पहली चरण में प्राथमिकता दिया गया है, यह सौभाग्य की बात है. सभी को टीके जरूरत लगवाना चाहिए. आने वाले दिनों में और भी टीकाकरण खोलने की जरूरत है.

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय बने टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था को लेकर डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि व्यवस्था चाक-चौबंद है. मुस्तैदी से काम हो रहा है. प्रथम चरण के लक्ष्य को जल्द किया जाना चाहिए, जिससे अगले चरण में और भी लोगों को लाभ मिले. जेएनएम टीकाकरण केंद्र में लक्ष्य से ज्यादा टीके लग रहे हैं, लक्ष्य बढ़ाने की जरूरत है.