शिवम मिश्रा, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड की बैठक शुरू हो गई है. नवीन विश्राम गृह में यह बैठक आयोजित है. जहाँ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी मौजूद हैं. बैठक में नक्सल इलाकों में पुलिस की रणनीति, सरकार की नीति और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा ल रही है.
नक्सलवाद समस्या पर एक साझा रणनीति और समीक्षा के गठित यूनिफाइड कमांड की इस बैठक में मुख्यमंत्री बस्तर इलाकों में जारी गतिविधियों की जानकारी ले रहे हैं. बीते महीनों सुरक्षा बलों की ओर से की गई कार्रवाई की मुख्यमंत्री समीक्षा कर रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के बाद सरकार नक्सल क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने का निर्णय ले सकती है. सरकार की मंशा है कि आदिवासियों को नक्सल और सुरक्षा बल के बीच होने वाली कार्रवाई के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो, नए कैंप खुलने को लेकर आ रही समस्या और विरोध का निराकरण हो इस पर फैसला लिया जा सकता है.