चाइनीज एप्स पर भारत के प्रतिबंध से तिलमिलाए चीन ने विश्व व्यापार संगठन से लगाई गुहार, बैन हटाने की अपील कर रहा ड्रैगन
दिल्ली। भारत सरकार ने चीनी कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए चीन के सौ से अधिक एप्लीकेशन पर पाबंदी लगा दी है। इससे चीन तिलमिला गया है।
गौरतलब है कि चीन के साथ लद्दाख पर सीमा विवाद के बाद भारत सरकार ने टिकटॉक और यूसी ब्राउजर समेत सौ अधिक चीनी एप पर प्रतिबंध लगा दिया था। हाल ही में भारत सरकार ने एक नोटिस जारी कर कहा कि टिकटॉक समेत कुल 59 चीनी एप्स पर लगे बैन को परमानेंट किया जा रहा है। भारत सरकार ने यह फैसला चीनी कंपनियों के जवाब से असंतुष्ट होकर लिया। भारत सरकार के इस कदम से एक बार फिर से चीन तिलमिला गया है। उसने इस फैसले का अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर विरोध शुरु किया है।
सैकड़ों चाइनीज एप पर प्रतिबंध लगने से चीन को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। इस बैन से बौखलाए चीन ने कहा कि 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध रखने का भारत सरकार का निर्णय विश्व व्यापार संगठन के नियमों के खिलाफ है। इससे चीनी फर्मों को नुकसान होगा। उसने संगठन से अपील की कि वह भारत सरकार को चाइनीज एप्लीकेशन से बैन हटाने को कहे।