मिलुपारा। राज क्लब मिलुपारा द्वारा आयोजित अदाणी वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. ग्राम बीजना के साथ हुए अंतिम मुकाबले में सराईपाली की टीम ने जीत हासिल कर ख़िताब अपने नाम कर लिया. विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. देर रात तक चले मुकाबले को देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक चक्रधर सिंह सिदार तथा अदाणी फाउंडेशन कलस्टर हेड मुकेश सक्सेना उपस्थित रहे. इस दौरान चक्रधर सिंह ने खिलाड़ियों के जोश और फाउंडेशन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यदि हम किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने का ढृढ़संकल्प कर लें, भले वह खेल, राजनीति या व्यवसाय जो भी हो, तो ऐसी कोई चीज नहीं जो आपको मंजिल तक पहुंचने से रोक सके. क्लस्टर हेड मुकेश सक्सेना ने खिलाड़िययों का मनोबल बढ़ाते हुए एक टीम के प्रति खिलाड़ियों के समर्पण की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी अच्छा खेल सकता है, लेकिन यदि वह टीम को साथ लेकर नहीं चलता, तो जीत भी मुट्ठी से फिसल जाती है.

आयोजन में बतौर विशिष्ट अतिथि बिहारी पटेल, मानसिंह नायक, माणिक चंद पटनायक, बंशीधर चौधरी, गुलापी सिदार, विद्यावती सिदार, रूपेश पटेल तथा उद्धव भगत ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें देलारी, मिलुपारा, बीजना और सराईपाली की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. अदाणी फाउंडेशन की टीम तथा राज क्लब मिलुपारा के सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

उल्लेखनीय है कि अदाणी फाउंडेशन विगत कई वर्षों से विभिन्न खेलों के माध्यम से क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने ऐसी अलग-अलग प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर रहा है. इससे न सिर्फ खिलाड़ियों की प्रतिभा को एक सार्थक मंच मिल रहा है, बल्कि भविष्य का मार्ग सुनिश्चित करने में भी मदद मिल रही है.