शिवम मिश्रा,रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में नवीन विश्राम गृह में आज शाम यूनिफाइड कमांड की बैठक हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज यूनिफाइड कमांड की दूसरी बैठक हुई. पहली बार केंद्र और राज्य के फोर्स में बहुत बढ़िया कॉर्डिनेशन हुआ है. सभी लोग मिलकर जॉइंट आपरेशन भी कर रहे है, जो हमारी नीति विश्वास, विकास और सुरक्षा के जरिए नक्सलियों से निपटने के लिए व्यवस्था बनाए गए है. इसके चलते नक्सलवाद समाप्त की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. आज बहुत महवत्पूर्ण बैठक थी. सभी गृहविभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. सभी से बहुत अच्छी चर्चा हुई. हमारे अधिकारियों के बीच ऐसा सामंजस्य बैठा है कि टेलीफोनिक चर्चा करके ही सारी समस्याओं को खत्म कर देते है.
धान खरीदी का टार्गेट पूरा करने के लिए दूसरे राज्यों से धान लाने के सवाल को लेकर कहा कि हमारे किसान वाजिब किसान है. उनका धान बिकना चाहिए. कुछ त्रुटियां और मानविक आधार पर कुछ गलतियां हुई है. किसानों के रकबा में कुछ गलतियां हो गई थी. जिसे बाद में सुधार लिया गया था. लेकिन हमारी योजना को छत्तीसगढ़ के किसानों ने हाथों हाथ लिया है. भाजपा के शासन काल में 15 लाख किसान थे. रकबा भी कम हो गया था, लेकिन हमारी नीतियों के चलते 15 लाख से किसान 21 लाख से अधिक पहुंच गया है. रकबा भी बढ़ा और किसान भी बढ़े है. छत्तीसगढ़ में कृषि लाभ का धंधा हो गया है. इसीलिए हम कहते है कि इस योजना को भारत सरकार को स्वीकार करना चहिए. देश में खुशहाली आएगी.
दिल्ली के किसान आंदोलन को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि दिल्ली में षड्यंत्र पूर्वक किसान आंदोलन को खत्म कर दिया जा रहा है. बदनाम भी करने की कोशिश की जा रही है. किसानों की मांग वाजिब है. किसान पिछले 2 महीने से आंदोलन कर रहे है. उनकी मांग को स्वीकार कर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल को भारत सरकार अपना ले, कोई भी किसान देश में आंदोलन नहीं करेगा.