दिल्ली। अपने विवादित और तीखे बयानों के लिए मशहूर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या में बनने वाली मस्जिद को लेकर विवादित बयान दिया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या में बन रही मस्जिद में नमाज पढ़ने को हराम बताया है। ओवैसी ने कहा कि मस्जिद के निर्माण के लिए कोई भी मुसलमान डोनेशन न दे। बाबरी मस्जिद की जगह पर पांच एकड़ जमीन लेकर मस्जिद बना रहे हैं। मैंने उलेमाओं से पूछा, मुफ्तियों से पूछा, जिम्मेदारों से पूछा, तो सबने कहा कि उस मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ी जा सकती। जिस जगह को बाबरी मस्जिद की शहादत के बाद पांच एकड़ की जमीन पर मस्जिद बनाई जा रही है, उस पर नमाज पढऩा हराम है। उन्होंने कहा कि कोई भी मुसलमान उस मस्जिद के लिए चंदा न दें। अगर चंदा देना है तो किसी अनाथ को चंदा दे दें।
 
ओवैसी के बयान के बाद बवाल होना लाजमी था। अब उनके बयान के बाद विवाद शुरू हो गया है।

अयोध्‍या में बनने वाली मस्जिद के ट्रस्‍ट के सचिव अतहर हुसैन ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इस धरती पर जहां भी अल्‍लाह के लिए नमाज पढ़ी जाती है वह जगह हराम नहीं हो सकती। उन्होंने इसे ओवैसी के राजनीतिक एजेंडे से जुड़ा बयान बताया है।