योगी सरकार ने दी व्यापारियों को बड़ी राहत, लॉकडाउन में व्यापारियों पर दर्ज मुकदमे करेगी खत्म
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार व्यापारियों को बड़ी राहत देने जा रही है। सरकार इनको मुकदमों से मुक्ति देने जा रही है।
दरअसल, कोरोना काल में राज्य सरकार कोरोना के नियमों और लॉकडाउन तोड़ने को लेकर दर्ज किए गए मुकदमे व्यापारियों और अन्य लोगों से हटाने की तैयारी कर रही है। इस बारे में कानून मंत्रालय ने अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। अब कोविड और लॉकडाउन तोड़ने के मामलों में पुलिस और कचहरी की दौड़ उत्तर प्रदेश के व्यापारियों को नहीं लगानी होगी। इस बारे में योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
व्यापारियों पर दर्ज मुकदमों के साथ ही अन्य लोगों से भी कोविड और लॉकडाउन से जुड़े मामले हटाए जाएंगे।कानून मंत्रालय ने इस बारे में प्रमुख सचिव को दिशा निर्देश जारी करते हुए प्रदेश भर में दर्ज मुकदमों का ब्योरा जुटाने को कहा है। कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को इसके निर्देश अधिकारियों को जारी कर दिए हैं। अब जल्द ही मुकदमा खत्म करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।