शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने शहर के 2 अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर करीब 100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पहली कार्रवाई रिंग रोड नंबर-1 में की गई, जहां से 22 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई. दूसरी कार्रवाई में गोगांव इलाके के गोडाउन से करीब 77 पेटी शराब बरामद किया है. यह अंग्रेजी शराब हरियाणा से लाई गई थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रायपुर में बड़े स्तर पर शराब की तस्करी की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी 29 वर्षीय मयूर नान वाणी रायपुर से पिकअप सीजी 04 जेसी 9164 में लोड़कर 22 पेटी अंग्रेजी शराब अवैध तरीके से भाटापारा ले जा रहा था. आबकारी विभाग ने देवपुरी स्थित फल मार्केट में दबिश देकर पकड़ा और पिकअप से शराब बरामद किया. आरोपी से पूछताछ पता चला कि गोगांव स्थित गोडाउन में बड़ी मात्रा में शराब रखी गई है. उसके निशानदेही पर विभाग ने गोडाउन में दबिश देकर 77 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया. इस तरह विभाग ने 99 पेटी हरियाणा निर्मित शराब जब्त किया है. जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपए आंकी गई है. जब्त शराब की पेटियों में ब्रांड पहचान हो सके, इसलिए तस्करों ने बोरी के ऊपर कोड वर्ड में ब्रांड का जिक्र किया था.
आबकारी विभाग के उपायुक्त अरविंद पाटले ने बताया कि गोगांव गोडाउन में हरियाणा बिक्री की अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है. किराएदार संदीप सिंह मौके से फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं आरोपी मयूर नान वाणी के आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) ,36,59(क) के तहत अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है.
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले आबकारी विभाग ने बेमेतरा जिले में एक नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. उड़नदस्ता की टीम ने बेमेतरा में 4 ओपी (ओवर प्रूफ) ड्रम में भरे 860 लीटर शराब बरामद किया था, जो कि नकली शराब था. जिसे अंग्रेजी शराब के ब्रांड के नाम से बॉटलों में भरकर बेचा जाना था. इसकी कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई थी. मेन बिस्लरी से ओपी गैरकानूनी तरीके से छत्तीसगढ़ में लाकर शराब बनाई जा रही थी. विभाग ने अवैध शराब वाली फैक्ट्री और जमीन को राजसात करने की बात भी कही थी.